'सिटी मिशन ग्रीन एंड ग्रीन': कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने उठाया प्रभावशाली कदम

Edited By Urmila,Updated: 27 Dec, 2021 05:42 PM

city mission green and green  cabinet minister gilzian took an impressive step

नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा अब वन मंत्री संगत सिंह गिलजियां के विशेष यत्नों से खरीदी गई मशीनों के साथ शहर की सफाई करेगी। दरअसल प्रधान नगर कौंसिल गुरसेवक मार्शल, पूर्व प्रधान हरी...

टांडा उड़मुड़ (पंडित, कुलदीश): नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा अब वन मंत्री संगत सिंह गिलजियां के विशेष यत्नों से खरीदी गई मशीनों के साथ शहर की सफाई करेगी। दरअसल प्रधान नगर कौंसिल गुरसेवक मार्शल, पूर्व प्रधान हरी कृष्ण सैनी, शहर के कौंसलरों और समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने 17.55 लाख रुपए में खरीदी गई कूड़ा उठाने वाली मशीन और करोड़ों रुपए की लागत से बनी सफाई मशीन को सेवाओं के लिए लाकर नगर निवासियों के सुपुर्द किया। 

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ नगर निगम चुनावी दंगल, जानें किसके हाथ लगी जीत

इस दौरान गिलजियां ने कहा कि इस मशीनरी और शहर में पहले ही तनदेही के साथ काम कर रहे सफाई कर्मचारियों की मदद के साथ अब शहर में सफाई व्यवस्था को प्रभावशाली ढंग के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवीं संस्थाओं के सहयोग के साथ 'सिटी मिशन ग्रीन एंड ग्रीन' के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके कॉस्मिक हीलर्ज के अधिकारी तरनदीप सिंह ने बताया कि यह मशीन शहर में कूड़े को कंट्रोल करेगी और इसके साथ वातावरण शुद्ध होगा। यदि विधानसभा हलके में अपने नगर निगम और नगर कौंसिल में इस तरह की मशीनों को इस्तेमाल किया तो इसके साथ आने वाले समय में बढ़िया फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन-चंडीगढ़ में 2 और लोग संक्रमित

इस मौके मशीनें मुहैया करवाने वाली कंपनियों ने गिलजियां के सामने मशीनों का डैमो दिखाया। इस मौके जोगिन्द्र सिंह गिलजियां, बाबू रूप लाल, राजेश लाडी, गुलशन अरोड़ा, पंकज सचदेवा, दलजीत सिंह, आशू वैद्य, राकेश बिट्टू, गोरा मंगल, कृष्ण बिट्टू, विनोद खोसला, गुरमुख सिंह, मलकीत सिंह, जसविन्दर काका, राज कुमार राजू, नरिन्दर सिंह सैनी, दविन्दर बिल्लू, डिम्पी खोसला, सोढी वस्सण, रिंकू तुली, पिंकी संगर, बब्बू टांडा, जीवन कुमार बबली, बलराम पुरी, बलदेव राज उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!