CIA स्टाफ के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, बरामद हुआ ये सामान

Edited By Urmila,Updated: 13 Oct, 2024 04:03 PM

cia staff caught 2 smugglers these items were recovered

डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 2 नशा तस्करों को हेरोइन और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

फिरोजपुर  (कुमार): डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 2 नशा तस्करों को हेरोइन और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि नशा आई और चोर, लुटेरे तथा स्नैचरों आदि को गिरफ्तार करने के लिए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार, डीएसपी (डी) फतेह सिंह बराड़ और सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है और एसपी रणधीर कुमार, डीएसपी फतेह सिंह बराड़ और सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में जब सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सीआईए पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव गांव कुंडे के एरिया में पीर बाबा की दरगाह के पास पहुंची तो उन्हें एक सफेद रंग की i20 कार आती हुई दिखाई दी।

कार की आगे वाली सीट पर 2 युवक बैठे हुए थे जो पुलिस पार्टी को देखकर नीचे झुक गए तो पुलिस द्वारा शक के आधार पर कार को रोक कर इन दो व्यक्तियों को काबू किया गया। पूछताछ करने पर इन युवको ने पुलिस को अपना नाम सागर उर्फ तेजी पुत्र जसविंदर सिंह गोल बाग फिरोजपुर शहर और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र रेशम सिंह वासी गांव शेरखां बताया जिनसे तलाशी लेने पर 100 ग्राम हेरोइन , 5 देसी पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए इन नशा तस्करों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। इस अवसर पर एसपी इन्वेस्टिगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं और अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!