Edited By Kalash,Updated: 02 Feb, 2025 12:47 PM
पाबंदीशुदा व घातक चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
बठिंडा : पाबंदीशुदा व घातक चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे पतंग बाजारों में पहुंचकर चाइना डोर की जांच की गई। इसके अलावा पुलिस ने छतों पर पतंग उड़ा रहे बच्चों व युवाओं के पास पहुंचकर भी डोर की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
थाना कोतवाली प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा छतों पर जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है जो गली मुहल्लों में पहुंचकर डोर की जांच करेंगे। यही नहीं इस दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन की मदद से चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति चाइना डोर से पतंग उड़ाते हुए पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से अपील की कि चाइना डोर से पतंग उड़ाने से गुरेज करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here