Edited By Urmila,Updated: 31 Mar, 2025 01:54 PM

गुरदासपुर के कादियां कस्बे के गांव खारा में सड़क पर पराली ढोने वाला एक ट्रैक्टर खड़ा था।
गुरदासपुर (गुरप्रीत) : गुरदासपुर के कादियां कस्बे के गांव खारा में सड़क पर पराली ढोने वाला एक ट्रैक्टर खड़ा था। इस बीच, डेरे में रहने वाले एक परिवार के तीन बच्चे वहां खेल रहे थे। इसी बीच बच्चे ट्रैक्टर पर चढ़ गए और अचानक बच्चों ने ट्रैक्टर की सेल्फ दबा दी, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर पलट गया। इस घटना के दौरान ट्रैक्टर पर तीन बच्चे खेल रहे थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है, जबकि घायल बच्चों की उम्र 5 और 9 साल बताई जा रही है।
जानकारी देते बच्चों की मां सोनिया ने बताया कि वह लोगों के घरों में काम करने गई थी और किसी ने उसे बताया कि उसके बच्चे ट्रैक्टर के नीचे आ गए हैं। उसने आकर देखा तो दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे, जबकि तीसरे बेटे (8) सागर की ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों को अस्पताल ले जाने के बजाय ट्रैक्टर मालिक अपना ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक पड़ोसी गांव का पूर्व सरपंच है। बच्चों की मां न्याय की मांग कर रही है।
वहीं जब इस मामले को लेकर कादियां थाना प्रमुख निर्मल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल शाम तीन बच्चे ट्रैक्टर के नीचे आ गए थे, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही ट्रैक्टर जब्त कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here