Edited By Kalash,Updated: 23 Mar, 2025 11:04 AM

पिछले लम्बे समय से सेवाएं निभा रहे बाबा ऋषि राम (85) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कूएं में से मिला है।
बटाला (बेरी): कस्बा घुमाण के निकटवर्ती गांव सखोवाल में भक्त नामदेव जी के सेवक बाबा लधा जी के अस्थान पर पिछले लम्बे समय से सेवाएं निभा रहे बाबा ऋषि राम (85) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कूएं में से मिला है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना घुमाण के एस.एच.ओ गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में प्रदुमन सिंह ने बताया कि उनके गांव सखोवाल में शिरोमणि भक्त नामदेव जी के सेवक भाई लधा जी कुपा साहिब की जगह बनी हुई है और इस स्थान पर भाई ऋषि राम पुत्र केयर राम निवासी गांव खुन-खुन कलां जिला होशियारपुर करीब 60 वर्षों से सेवा निभा रहे हैं और यहां पर ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिवस वह और बाबा जी के सेवक संदीप कुमार बाबा जी को देखने हेतु बाबा जी की जगह पर गए थे परन्तु वह वहां पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने बाबा जी की तलाश शुरू कर दी और आज सुबह 11 बजे के करीब उन्होंने देखा कि बाबा ऋषि राम जी का शव बाबा जी की जगह के समीप एक कूएं में पड़ा हुआ था।
उन्होंने कहा कि उनको शक है कि किसी ने बाबा जी की जगह पर लूट की नीयत से बाबा जी को कूएं में गिरा दिया है जिससे उनकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने बाबा ऋषि राम के शव को कूएं में से बाहर निकाला परन्तु उनके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं था। एस.एच.ओ गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने प्रदुमन सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here