Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2023 05:38 PM

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से गुरदासपुर में पहली जनतक रैली की जा रही है।
गुरदासपुर: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से गुरदासपुर में पहली जनतक रैली की जा रही है। इस रैली को विकास क्रांति रैली का नाम दिया गया है जिस में लोग सभा हल्का गुरदासपुर से सबंधित विधान सभा हलकों में पार्टी के वॉलंटीयर और अन्य लोगों की शमूलीयत करवाने के लिए पार्टी की लीडरशिप ने पूरा जोर लगाया है। इस रैली दौरान पहुंच रहे दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान की तरफ से जहां गुरदासपुर में बने नए बस टर्मिनल का उद्घाटन किया जाएगा।
उसके साथ ही तिब्बड़ी रोड पर बने रेलवे अंडर पास का उद्घाटन करने के साथ समूचे लोग सभा हल्के में 1854 करोड़ रुपए की लागत वाले अन्य विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत भी की जाएगी। इस प्रोग्राम की अहमियत को देखते हुए जहां सिविल प्रशासन की तरफ से हर पक्ष से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं उस के साथ ही पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं और समागम वाले स्थान सहित शहर को आने-जाने वाले प्रमुख रास्तों के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
आज सारा दिन जिले के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. ने मौके पर मौजूद रह कर प्रबंधों की समीक्षा की जिन के अतिरिक्त बटाला से विधायक अमन शेर सिंह शेरी कलसी, पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शहरी शमशेर सिंह और गुरदीप सिंह डेरा बाबा नानक ने भी पहुंच कर सभी प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस के डॉग सक्वायड और अन्य टीमों ने भी पहुंच कर समागम वाले स्थान की बारीकी से चैकिंग की और आज शाम से ही समागम वाले स्थान पर नाकाबंदी करके मुलाजिम तैनात कर दिए गए हैं जिससे कोई भी शरारती तत्व किसी असुखद घटना को अंजाम न के सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here