Edited By Vatika,Updated: 01 Sep, 2022 05:01 PM

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार का पता बदल गया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार का पता बदल गया है। दरअसल, दिल्ली के एक बंगले में बादल परिवार पिछले 25 सालों से रह रहा था, जो अब बदल गया है। जानकारी के अनुसार बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल को यह बंगला सांसद और मंत्री होने के नाते अलॉट किया गया था। इस दौरान जहां उनका परिवार लगभग 25 वर्षों तक यहां रहा।
गत मई में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने हरसिमरत को लिखे एक पत्र में सूचित किया था कि 12 सफदरजंग रोड स्थित इस टाइप-8 बंगले के बदले उन्हें लोदी एस्टेट में एक सामान्य पूल टाइप-6 बंगला अलॉट किया जा रहा है। बता दें कि 2020 में हरसिमरत बादल ने पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अकाली दल और भाजपा अलग-अलग हो गए थे।