6 को चक्का जाम, दुकानें और एमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगीः किसान नेता

Edited By Mohit,Updated: 05 Feb, 2021 06:04 PM

chakka jam shops and emergency services to be open on 6th

मोदी सरकार द्वारा लागू किए काले कानूनों के खिलाफ टोल प्लाजा में लाडोवाल और फिल्लौर........

लाडोवाल (रवि गादड़ा): मोदी सरकार द्वारा लागू किए काले कानूनों के खिलाफ टोल प्लाजा में लाडोवाल और फिल्लौर क्षेत्र के किसानों की एक मीटिंग किसान नेता गुरचेतन सिंह तख्खर, कमलजीत सिंह मोतीपुर, तीर्थ सिंह बासी, पिरखी पाल सिंह खैहरा, सुरिंदर सिंह पवार की प्रधानगी में हुई। इस मौके उन्होंने कहा कि किसान जत्थेबंदियों के आदेश तहत 6 फरवरी को 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम रखा जाएगा और इस संबंधी संघर्ष कर रहे किसानों की टोल प्लाजा और जाम को लेकर ड्यूटियां लगा दी गई हैं। 

उन्होंने कहा कि इस जाम के तहत दुकानें आम दिन जैसे खुली रहेंगी, एमरजेंसी सेवाएं जैसे एंबुलेंस, मिल्ट्री, बीमार मरीज, बारात के लिए रास्ता खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अब यह आर-पार की लड़ाई चल रही है, जिसका फैसला जल्द ही आने वाला है। इस मौके जसवंत सिंह काहलों, केवल सिंह तलवन, सेक्टरी प्यारा सिंह लाडोवाल, करनैल सिंह मोतीपुर, पवित्र कुमार, कमल शर्मा आदि मौजूद थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!