Edited By Vatika,Updated: 07 Dec, 2024 02:05 PM
दोनो आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर बरामद समान को जब्त कर लिया।
गुरदासपुर (विनोद):स्थानिय सैंट्रल जेल की पिछली दिवार के रास्ते जेल में मोबाइल सहित अन्य आपतिजनक समान फैंकने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को जेल कर्मचारियों ने पकड़ कर सिटी पुलिस के हवाले किया। सिटी पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर बरामद समान को जब्त कर लिया।
इस संबंधी सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर अजय राजन ने बताया कि सैंट्रल जेल गुरदासपुर कार्यालय द्वारा लिखे पत्र में बताया गया था कि जेल की बैक साइड के टावर नंबर 4 तथा 5 के बीच से आरोपी प्रिंस भगत पुत्र रतन लाल निवासी सिवल अस्पताल कालोनी गुरदासपुर तथा अकाशदीप पुत्र नानक चंद निवासी रोड़ी मोहल्ला गुरदासपुर ने एक प्लास्टिक लिफाफे को जेल के अंदर फैंकने की कोशिश की। पंरतु पुलिस पार्टी ने दोनो आरोपियों को मौके पर ही काबू कर बरामद प्लास्टिक लिफाफे की जांच की तो उसमे से दो मोबाइल नोकिया कंपनी,पांच बीडि़ बंडल,दो सिगरेट पैकेट,तंकाबू तथा चूना बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर दोनो आरोपियों को काबू कर उनके विरूद्व केस दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंधी आरोपियों से पूछताश की जाएगी ताकि पता चल सके कि किन कैदियों को यह समान जेल में भेजा जाना था।