सिख संगत के लिए खुशखबरी! बड़ा तोहफा देने जा रही केंद्र सरकार

Edited By Kalash,Updated: 27 May, 2025 04:22 PM

central government gift to sikh community

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से विशेष मुलाकात करने के बाद जानकारी सांझा की।

जालंधर/नांदेड़ : सिख समुदाय के पांच महान तख्तों को आपस में जोड़ने के लिए जल्द ही एक विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन शुरू की जाएगी। इस संबंध में गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड नांदेड़ के मुख्य प्रबंधक डॉ. विजय सतबीर सिंह, पूर्व आई.ए.एस. द्वारा उनके सलाहकार जसवंत सिंह बॉबी दिल्ली ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से विशेष मुलाकात करने के बाद जानकारी सांझा की।  

उन्होंने बताया कि यह आधिकारिक मुलाकात रेलवे भवन दिल्ली में बहुत अच्छे माहौल में हुई। इसमें कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। बॉबी ने बताया कि बहुत जल्द गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड के मुख्य प्रबंधक के नेतृत्व में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों के शीर्ष सिख नेताओं का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल, भारत के रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से दिल्ली में मुलाकात करेगा और संगत की भावनाओं से अवगत कराएगा। 

बॉबी ने कहा कि हजूर साहिब नांदेड़ से सीधी और आसान यात्रा की मांग संगत द्वारा न लंबे समय से की जा रही है, जिसका लाभ हजूर साहिब नांदेड़ और आसपास के इलाके की संगतों को मिल सके। ऐसी विशेष ट्रेन के चलने से आधे से अधिक उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में रहने वाले सिख समुदाय  बहुत लाभ मिलेगा। इसी तरह  हजूर साहिब नांदेड़ से हेमकुंट साहिब तक  बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते हैं। नांदेड़ साहिब से उत्तराखंड के लिए सीधी ट्रेन न होने के कारण सिख श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए श्री हजूर साहिब नांदेड़ से देहरादून व पांचों तख्तों तक विशेष तीर्थ यात्रा रेलगाड़ी चलाने के लिए  रेल मंत्री से को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!