Driving License बनवाने वाले दे ध्यान, नए Order जारी

Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2025 12:21 PM

attention those who make driving license new order issued

षण गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, तब ऐसे समय में

जालंधर(चोपड़ा): भीषण गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, तब ऐसे समय में जालंधर के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव ने आवेदकों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है। केंद्र में पंखे, ठंडा पानी, बिजली और जनरेटर जैसी ज़रूरी व्यवस्थाओं की अनुपलब्धता को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।

पंजाब केसरी द्वारा इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उजागर करने के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया और  रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आर.टी.ओ.) अमनपाल सिंह ने सैंटर का पुनः दौरा किया। उनके साथ ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने आवेदकों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और कई जरूरी निर्देश भी दिए। आरटीओ ने दौरे के दौरान इस शेड का मुआयना किया और तत्काल नए पंखे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा सैंटर में लगे वाटर कूलर और जनरेटर जो कि काफी समय से खराब पड़े हैं। इस पर आर.टी.ओ. ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल एस्टीमेट मांगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास विभाग की ओर से फंड उपलब्ध है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं होना बेहद जरूरी है। आरटीओ ने स्पष्ट किया कि पूर्व आर.टी.ओ. बलबीर राज सिंह द्वारा लागू की गई प्रशासनिक सुधारों की नीति को ज्यों का त्यों लागू रखा जाएगा। इसके तहत प्रत्येक आवेदक के दस्तावेज जांच के बाद ही उसे अंदर प्रवेश मिलेगा। सैंटर में एजैंट या बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

आर.टी.ओ. की मौजूदगी में ही सर्वर ठप्प, जनता हुई बेहाल
हालांकि आर.टी.ओ. का दौरा व्यवस्थाओं में सुधार लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम था, लेकिन इस दौरान पिछले कई दिनों से सर्वर में आ रही दिक्कत एक बार फिर सामने आई। आर.टी.ओ. की मौजूदगी में ही सैंटर का सर्वर अचानक बंद हो गया, जिससे सारा कामकाज ठप हो गया और आवेदकों की लंबी लाइनें लग गईं। जिस कारण आवेदन लंबा समय परेशान होते रहे। मनदीप सिंह, जो सुबह 10 बजे से सेंटर में मौजूद थे, ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी गर्मी में इंतजार करते हुए आधा दिन बीत गया और अब सर्वर भी बंद हो गया। इस संबंध में आरटीओ अमनपाल सिंह ने बताया कि यह सर्वर समस्या तकनीकी है, जिसे लोकल लेवल पर ठीक करने को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वर की दिक्कत केवल जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में स्थापित ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में आई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!