सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर हड़पी लाखों की नकदी, एक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Kamini,Updated: 29 Jul, 2023 09:29 PM

cash worth lakhs was grabbed on the pretext of getting a government job

एक लड़के को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए की नकदी हड़पने के मामले में थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने 1 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कपूरथला (भूषण/मल्होत्रा): एक लड़के को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए की नकदी हड़पने के मामले में थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने 1 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुष्मा रानी पत्नी जोगिन्दर कुमार निवासी रेल कोच फैक्टरी हुसैनपुर ने एस.एस.पी. कपूरथला राजपाल सिंह संधू को दी अपनी शिकायत में बताया था कि 12 दिसम्बर 2014 को उसके पति की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। उसकी नजर काफी सालों से 10 प्रतिशत ही काम करती है। उसके पति की नौकरी के दौरान मौत होने के बाद 25 लाख रुपए के करीब फंड खाते में आए थे, जोकि उसकी लड़की ने उससे साईन करवा कर सारी रकम निकलवा ली तथा उसकी नजर की कमजोरी का गलत फायदा उठाते हुए तर्स के आधार पर मिलने वाली नौकरी खुद ले ली।

इस दौरान उसे सुशील कुमार टिंका पुत्र ओम प्रकाश निवासी भगतपुरा फगवाड़ा, नाम का व्यक्ति मिला, जिसको जब उसने अपनी लड़की द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में बताया तो उसने कहा कि वह चिंता न करे, मैं आपके लड़के को नौकरी पर रखवा दूंगा, जिस पर 8 लाख रुपए का खर्चा आएगा। यदि आप अपनी पैंशन को बढ़ाना चाहती है तो 3 लाख रुपए का ओर खर्च आएगा, जिस पर उसने 11 लाख रुपए का प्रबंध कर सुशील कुमार टिंका के बैंक खाते में सारी रकम ट्रांसफर कर दी, जिसके बाद सुशील कुमार ने न तो उसके लड़के की नौकरी लगवाई और न ही उसकी 11 लाख रुपए की नकदी वापिस की। जिसके बाद उसने न्याय के लिए एस.एस.पी. के समक्ष गुहार लगाई। जिन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सदर कपूरथला की पुलिस को जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान सुशील कुमार उर्फ टिंका के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!