Edited By Urmila,Updated: 04 Jan, 2022 11:39 AM

आम जनता की तरफ से पूरे जोश के साथ पकड़े गए नकली सेल टैक्स इंस्पेक्टर का मामला सिर्फ हवा में रह गया है। मौके पर जिस तरह लोगों ने उस नकली अधिकारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया...
अमृतसर (इंद्रजीत): आम जनता की तरफ से पूरे जोश के साथ पकड़े गए नकली सेल टैक्स इंस्पेक्टर का मामला सिर्फ हवा में रह गया है। मौके पर जिस तरह लोगों ने उस नकली अधिकारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और जिस तरह रोष जताया उससे ऐसा प्रतीत होता था कि उक्त व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला तो जरूर दर्ज होगा परन्तु उम्मीद के उलट उक्त व्यक्ति खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।
पता चला है कि 22 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे एक शख्स अमृतसर के क्वीन्स रोड पर कार के कुछ पार्ट और एक्सेसरीज बेचने वाले दुकानदारों के पास पहुंचा. अमृतसर के आबकारी एवं कराधान मोबाइल विंग का इंस्पेक्टर होने का दावा करते हुए उन्होंने सामूहिक रूप से उनसे रिश्वत के रूप में पैसे की मांग की और कहा कि अगर उन्हें वादा की गई राशि मिल गई तो उन्हें नुकसान नहीं होगा। उनमें से कुछ ने डर के मारे पैसे दिए और कुछ ने देने वाले थे। संदेह तब हुआ जब इंस्पेक्टर दूसरे बाजार में जा रहा था, और क्वीन्स रोड पर लोगों ने उसे पहले ही सूचित कर दिया कि वह आदमी संदिग्ध लग रहा है।
व्यक्ति जब दूसरी मार्केट में पहुंचा तो वहां दुकानदारों ने उसे घेर कर वहीं पर बिठा लिया और सूचना टैक्सेशन विभाग को दे दी। मोबाइल विंग के सीनियर ई.टी.ओ. कुलबीर सिंह और इंस्पेक्टर सरवन सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंच गए और देखते ही उन्होंने कह दिया कि यह आदमी कोई टैक्सेशन अधिकारी नहीं है। उन्होंने थाना सिविल लाईन की टीम को बुला लिया और घिरे हुए व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया। थाना सिविल लाईन की पुलिस उसके खिलाफ कुछ करने के मूड में नहीं है। वहीं पूरे शहर में इस बात की चर्चा थी कि इस गंभीर मामले को दबाया नहीं जा सकता। उस समय थाना सिविल लाईन के इंचार्ज इंस्पेक्टर शिवदर्शन सिंह के साथ फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया तो मामला कुछ-कुछ साफ हो गया।
कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी व्यक्ति पर थाना सिविल लाईन की पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। उसके बाद के घटनाक्रम में जब मीडिया में इस बात की काफी चर्चा हुई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति ने इंस्पेक्टर बन कर हायड मार्केट के नजदीक कुछ मार्किटों में सामूहिक तौर पर वसूली की थी, जिस खिलाफ आज भी दुकानदारों की तरफ से कार्यवाही की मांग हो रही है। आज जब दोबारा सिविल लाईन के इंचार्ज शिवदर्शन को फोन किया तो उन्होंने फिर फोन नहीं उठाया तो अब मामला साफ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here