Edited By Tania pathak,Updated: 23 May, 2021 12:54 PM

पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।
जालंधर: जालंधर में बीते वीरवार माडल टाउन में एक कोठी के अंदर कपड़ा व्यापारी को बंधक बनाकर मारपीट करने और जबरन जहर देकर मारने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में नया मोड़ आया है, पीड़ित की मां ने नोएडा के एक फाइनेंसर पर बड़े आरोप लगाए है। पीड़ित कमलजीत की मां ने कहा है कि उस फाइनेंस ने ही उसके बेटे को जबरन जहर देकर मारने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि फाइनेंसर और उसके बेटे का पैसे का लेन-देन चल रहा था। ये तब से शुरू हुआ जब उसके बेटे से जबरन जुआ खिलवाया गया। इतना ही नहीं उन्होंने उनका लाखों रूपया हड़प लिया और उसके बदले मोटा ब्याज वसूलने लगे। इससे उनका लड़का बेहद परेशान रहने लगा था। पीड़िता ने आगे बताया कि जब उनके बेटे से पैसे न चुकाए गए तो उक्त फाइनेंसर ने उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए उसे जहर दे दिया। पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।