Edited By Kalash,Updated: 05 Feb, 2025 04:13 PM
संदिग्ध गाड़ी में सवार लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
फिरोजपुर : फिरोजपुर के गांव शेर खां में पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा पर फायरिंग करने के आरोप में थाना कुलगढ़ी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में कुलबीर सिंह जीरा पुत्र स्व. इंद्रजीत सिंह सिंह निवासी अवान रोड जीरा ने बताया कि वह 3 फरवरी 2025 को अपनी गाड़ी इनोवा क्रिस्टा में सहित ड्राइवर गुरदेव, पी.ए. आकाशदीप सिंह, गनमैन करनैल सिंह आदि के साथ बस्ती बुटावली से कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए गांव अरमानपुरा जा रहे थे।
यहां नंबरदार अमरीक सिंह के घर पर 30-40 मिनट रुक कर वह जीरा की ओर चल पड़े। कुलबीर सिंह जीरा ने बताया कि रात करीब 8.10 बजे उनके ड्राइवर ने उन्हें बताया कि एक संदिग्ध गाड़ी उनका पीछा कर रही है, जो रास्ता देने के बावजूद आगे नहीं बढ़ रही है और थोड़ा आगे जाने पर संदिग्ध गाड़ी में सवार लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि इस दौरान 2 फायर हुए थे और उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी कच्चे रास्ते में उतर गई।
इसके बावजूद संदिग्ध गाड़ी सवारों ने 4 फायर और कर दिए। कुछ दूरी पर जाकर जब वह गांव कुलगढ़ी पहुंचे चो उनकी गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण दिखना बंद हो गई। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here