Edited By Urmila,Updated: 11 Feb, 2025 11:35 AM
![case of assault on woman and her son](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_34_336671523fight-ll.jpg)
थाना लाडोवाल की पुलिस ने गांव तलवंडी कला की रहने वाली महिला शरणजीत कौर की शिकायत पर तेजिंदर सिंह, राम सिंह, और रमन कौर के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल की पुलिस ने गांव तलवंडी कला की रहने वाली महिला शरणजीत कौर की शिकायत पर तेजिंदर सिंह, राम सिंह, और रमन कौर के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार दलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को पीड़ित महिला शरणजीत कौर ने बताया कि वह अपने घर के बाहर गली में बैठी हुई थी और इसी दौरान तेजिंदर सिंह अपनी गाड़ी लेकर गली के अंदर आने लगा जिसके बाद पीड़ित महिला के बेटे ने उसे गाड़ी अंदर लाने से रोका तो उक्त लोगों ने उसके साथ और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here