सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती

Edited By Vatika,Updated: 18 Jan, 2021 10:45 AM

careful are you also making this mistake

सेल्फ मेडिकेशन का प्रचलन आजकल काफी बढ़ गया है और हर आदमी ही डॉक्टर बना हुआ है।

जालंधर (रत्ता): सेल्फ मेडिकेशन का प्रचलन आजकल काफी बढ़ गया है और हर आदमी ही डॉक्टर बना हुआ है। लोगों को इस बात का जरा भी ज्ञान नहीं होता कि विशेषज्ञ डॉक्टर की मर्जी के बिना दवाई खाना कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकता है। आजकल की भागदौड़ एवं तनावग्रस्त जिंदगी के कारण अधिकांश लोगों को हर रोज किसी न किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ता है और ऐसे में समय एवं कुछ पैसे बचाने के लिए लोग अपनी मर्जी से ही दवाई खा लेते हैं जिससे उन्हें बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
PunjabKesari
यही नहीं कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में विशेषज्ञ से जांच करवाए बिना आसपास के ही किसी कहने से दवाई लेकर खा लेते हैं और फिर जब कोई फर्क नहीं पड़ता तो उन्हें आखिर डॉक्टर के पास ही भागना पड़ता है। ऐसे में जहां उनके पैसों की बर्बादी होती है वहीं कई बार छोटी सी बीमारी भी गंभीर रूप धारण कर चुकी होती है। सेल्फ मेडिकेशन के नुकसान के बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं आइए उनके विचार पढ़े। बी बी सी हार्ट केयर, पारुथी अस्पताल के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी एस पारुथी का कहना है कि जहां हर दवाई का अच्छा प्रभाव होता है वही कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट भी होते हैं जिस संबंधी आम आदमी जागरूक नहीं होता। कई बार रोगी को बीमारी तो गंभीर होती है लेकिन उसके लक्षण नॉर्मल होते हैं। उन्होंने बताया कि उदाहरण के तौर पर कई बार रोगी को पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या छाती में जलन होती है तो वह इसे पेट गैस की समस्या समझ कर खुद ही दवाई खाना शुरू कर देता है जबकि यह हार्ट अटैक की निशानी भी हो सकती है। डॉक्टर पारुथी ने कहा कि किसी भी प्रकार की दवाई खाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना बहुत जरूरी होता है।

PunjabKesari

कपूर बोन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा कपूर का कहना है कि जहां बड़े लोग अपनी मर्जी से दवाई खा लेते हैं वहीं कई माता-पिता अपने बच्चों को भी बुखार इत्यादि की स्थिति में घर में पड़ी कोई दवाई उठा कर दे देते हैं जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि बच्चे को दवाई खिलाने से पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आखिर उसे समस्या क्या है छोटे बच्चे पेट, कान, बाजू या अन्य किसी हिस्से में हो रही दर्द को तो बता नहीं पाते। इसलिए विशेषज्ञ से कब करवाने के उपरांत ही बच्चों को दवाई देनी चाहिए।

PunjabKesari

डॉ रितु जे नंदा फर्टिलिटी सेंटर की प्रमुख बांझपन एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रितु जे नंदा का कहना है कि कुछ महिलाएं गर्भावस्था के दौरान बुखार एवं दर्द इत्यादि की कोई ऐसी दवाई अपनी मर्जी से खा लेती हैं जोकि कई बार इतनी खतरनाक साबित हो जाती हैं कि जहां उनके पेट में पल रहे बच्चे में कई प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं वही गर्भपात होने तक की नौबत भी आ जाती है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान अपनी मर्जी से किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

 

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!