12वीं के विद्यार्थियों को कैप्टन का बड़ा तोहफा, कल मुफ्त में स्मार्टफोन बांटेगी सरकार

Edited By Tania pathak,Updated: 11 Aug, 2020 02:46 PM

captain government s will distribute smartphones free tomorrow

आज के कोरोना जैसे समय दौरान भी ऑनलाइन विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके लिए यह मोबाइल फ़ोन बहुत सहायक सिद्ध...

श्री मुक्तसर साहब (पवन तनेजा, रीणी): पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ते 12वीं श्रेणी की विद्यार्थियों को 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मौके पर स्मार्टफोन बांटने का फैसला किया गया है। इस संबंधी सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की तरफ से पंजाब राज के सभी डिप्टी कमीशनरों को जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से 12वीं कक्षा में पढ़तीं सरकारी स्कूलों की छात्रों को स्मार्टफोन देने का फ़ैसला किया गया है। इस सम्बन्धित डिप्टी कमीशनरों को कोविड -19 संबंधी जारी दिशा -निर्देशों की पालना करते हुए अपने दफ़्तर में या किसी ओर जगह पर एक छोटा सा समागम करवाने के लिए कहा गया है, जबकि ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी) को इस संबंधी डिप्टी कमीशनरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा विचार -अदला बदली कर समागम की जुगतबंदी तैयार करने और स्मार्टफोन लेने वाली विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है।

ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी शिक्षा बलजीत कुमार और उप ज़िला शिक्षा अफ़सर कपिल शर्मा, सुखदरशन सिंह बेदी ने कहा कि श्री मुक्तसर साहब में फ़ोन बांटे जा रहे हैं, जिनको 12 अगस्त बांटने का फैसला किया गया है। ज़िक्रयोग्य है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के आठवीं, दसवीं और बारहवीं के नतीजे बेहतरीन आए थे। आज के कोरोना जैसे समय दौरान भी ऑनलाइन विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके लिए यह मोबाइल फ़ोन बहुत सहायक सिद्ध होंगे।


किस जिले में कितने स्मार्टफोन:
अमृतसर –13471, बरनाला –3792, बठिंडा - 8955, फरीदकोट - 3812, फ़तहगढ़ साहब - 3991, फाजिल्का - 8663, फ़िरोज़पुर - 5168, गुरदासपुर - 12703, होशियारपुर - 10584, जालंधर - 11894, कपूरथला - 4306, लुधियाना - 16682, मानसा - 6227, मोगा - 6348, श्री मुक्तसर साहब - 6175, पटियाला - 13926, पठानकोट - 5283, रूपनगर - 4721, संगरूर - 11179, ऐस्स. ए. ऐस्स. नगर - 5686, ऐस्स. बी. ऐस्स. नगर -3762 और तरनतारन - 6417 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!