Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 May, 2025 05:45 PM

5 करोड़ रुपये की फिरौती का फोन आने के कुछ दिन बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव दरगाबाद में एक घर के बाहर गोलियां चलाकर फरार हो जाने के मामले में थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने फिरौती मांगने वाले व्यक्ति तथा 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला...
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): 5 करोड़ रुपये की फिरौती का फोन आने के कुछ दिन बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव दरगाबाद में एक घर के बाहर गोलियां चलाकर फरार हो जाने के मामले में थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने फिरौती मांगने वाले व्यक्ति तथा 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.आई निशान सिंह ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज करवाए बयान में हरदयाल सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव दरगाबाद ने लिखवाया है कि विगत 29 अप्रैल को दोपहर के समय उसके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जो मुझे लगा कि किसी गलत व्यक्ति की है, जिस पर मैंने अपना फोन बंद कर दिया तथा फिर 5 मई को फिर से मेरे पास व्हाट्सएप कॉल आई तथा कॉल करने वाले ने कहा कि मैं पवन साकिन निवासी गुड़गांव, हरियाणा बोल रहा हूं तथा मुझे 5 करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बाद विगत 22 मई को वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए चार अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर पांच गोलियां चलाईं और फरार हो गए। उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उक्त मामले के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए पवन शाकिन व 4 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध उपरोक्त थाने में बनती धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर दिया गया है और मौके से दो खाली खोल बरामद हुए हैं।