Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2022 04:31 PM

संयुक्त किसान मोर्चा के बूटा सिंह बुर्जगिल ने किसान आंदोलन पर सरकार के साथ सहमति जताने वालों के खिलाफ भड़ास निकाली है।
चंडीगढ़ः संयुक्त किसान मोर्चा के बूटा सिंह बुर्जगिल ने किसान आंदोलन पर सरकार के साथ सहमति जताने वालों के खिलाफ भड़ास निकाली है। प्रैस कांफ्रैंस करते हुए बूटासिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले किसान नेता धोखेबाज है। बूटा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजेवाल समेत 4 नेताओं ने किसान आंदोलन पर सहमती को लेकर सरकार को पत्र लिखा था और इन्हीं की सहमती से किसान दिल्ली से लौटे थे। ये 4 किसान नेता चोरी-चोरी सरकार को मिलते रहे।
बूटा सिंह ने कहा कि जब किसान मोर्चा खत्म हुआ था तो सरकार ने वायदा किया था कि किसानों पर जो भी इस प्रदर्शन के दौरान केस हुए हैं, सभी रद्द किए जाएंगे और साथ ही किसानों की बेहतरी के लिए बड़े स्तर पर सरकार की तरफ से काम किए जाएंगे, लेकिन इन दोनों ही वादों की तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। बता दें कि इससे पहले एक बैठक में ऐलान किया गया था कि देशभर के किसान 18, 19 व 20 अगस्त को लगातार 72 घंटे का मोर्चा लखीमपुर खीरी में लगाएंगे।