Edited By Urmila,Updated: 28 Apr, 2025 04:46 PM

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर पुष्टि की है।
चंडीगढ़ (मनप्रीत) : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर पुष्टि की है कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय, उन्हें एम.एस.पी. व अन्य मांगों को लेकर 4 मई को केंद्र सरकार के साथ बैठक के लिए आधिकारिक निमंत्रण मिला है, जिसमें बैठक का समय व स्थान तय करने के अलावा पंजाब व केंद्र सरकार दोनों के प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए कहा गया है।
इस पर किसान नेता डल्लेवाल ने मोर्चे की ओर से मांग करते हुए कहा कि वह मानते हैं कि हर मसले का हल बातचीत से ही निकल सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बातचीत से पीछे नहीं भागते, लेकिन साथ ही यह शर्त रखी कि इस बैठक में पंजाब सरकार के मंत्रियों को न बुलाया जाए। यदि सरकार के मंत्रियों को केंद्रीय बैठक में आमंत्रित किया गया तो वह इस बैठक का बायकाट करने के लिए मजबूर होंगे। डल्लेवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले में कल केंद्र सरकार को ई-मेल के जरिए पत्र भेजा है। इसलिए सरकार को समय रहते यह बताना चाहिए कि 4 मई की बैठक में पंजाब सरकार के मंत्रियों को बुलाया जाएगा या नहीं?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here