Edited By Kamini,Updated: 20 Mar, 2025 07:30 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई निर्णायक लड़ाई के तहत आज जिले में नशा तस्करी में शामिल 2 लोगों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया।
फाजिल्का (सुखविंदर थिंद) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई निर्णायक लड़ाई के तहत आज जिले में नशा तस्करी में शामिल 2 लोगों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। जब नशा बेचने वाले लोगों के घर धूल में तब्दील किए जा रहे थे, तब इलाके के लोग सरकार की कार्रवाई की सराहना करते सुने गए।
इस मौके पर इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि सिविल प्रशासन की टीम के साथ मंडी अरनीवाला में यह ऑपरेशन चलाया गया। यहां रानी और बग्गा नाम के 2 लोग सांझेदारी में ड्रग डीलिंग में शामिल थे और उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए थे। आज यहां उनके द्वारा बनाए गए अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया है। रानी के खिलाफ नशीले पदार्थ तस्करी से संबंधित 3 मामले दर्ज हैं। एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग अब जन आंदोलन बनने लगी है और हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अब निडर होकर नशीले पदार्थ तस्करी में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने लगे हैं तथा प्रत्येक सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए सूचना की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी ने कहा कि अब ड्रग तस्करों का भी यही हश्र होगा। उन्होंने बताया कि एक मार्च 2025 से शुरू हुए नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत अब तक 19 दिनों में जिला के विभिन्न थानों में नशा तस्करी के 76 मामले दर्ज किए गए हैं और 111 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है। इन लोगों से 2.383 किलोग्राम हेरोइन, 575585 प्रेगा कैप्सूल, 23279 नशीली गोलियां, 7.500 किलोग्राम अफीम और 52000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा आज आरोपियों के मकान ध्वस्त करने से पहले भी जिले में इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में एक तस्कर का मकान ध्वस्त किया गया था। इस अवसर पर डीएसपी बलकार सिंह, कार्यकारी अधिकारी रोहित क्वात्रा और एसएचओ अंग्रेज सिंह भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here