Edited By Kamini,Updated: 07 Aug, 2024 03:00 PM
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं है। इसी के चलते पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज विनेश फोगाट के परिवार से मिलने जाएंगे।
पंजाब डेस्क: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं है। इसी के चलते पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज विनेश फोगाट के परिवार से मिलने जाएंगे। बता दें 50 Kg वेट कैटेगरी में उनका वजन ज्यादा मिलने पर आज रात होने वाला फाइनल मैच वह नहीं खेल पाएंगी। साथ ही उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। विनेश फोगाट ओवर वेट होने से ओलंपिक से बाहर हुई हैं।
बीते दिन भारतीय महिला पहलवान ने पहले मुकाबले में पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता नंबर-1 रेसलर जापान की युई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी थी। पेरिस ओलंपिक में आज रात विनेश फोगाट ने फाइनल मैच खेलने के लिए उतरना था। विनेश फोगाट ने फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के खिलाफ खेलने के लिए उतरना था। सारा टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम 2 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here