Edited By Kamini,Updated: 24 Aug, 2024 07:25 PM
अमृतसर में घर में घुसकर एनआरआई पर फायरिंग मामले में अहम खबर सामने आई है।
अमृतसर : अमृतसर में घर में घुसकर एनआरआई पर फायरिंग मामले में अहम खबर सामने आई है। मामले की जांच कर रही पुलिस का बयान सामने आया है। स्पेशल डीजीपी आरएन ढोके का कहना है कि फायरिंग मामले में दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं। एक आरोपी जालंधर व दूसरा कपूरथला का रहना वाला है। इनमें से एक आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड हैं और दूसरे आरोपी पर एनडीपीएस के केस दर्ज है। डीजीपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ लुक- आउट का सर्कूलर जारी कर दिया है।इस मामले में पुलिस कमिश्नर का कहना है कि एनआरआईके ससुराल पक्ष सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक शख्स को होशियारपुर से राऊंडअप किया गया है। पहले ससुर परिवार के सदस्यों ससुर स्वर्ण सिंह, सास शांति, सास रानी, सास सुखविंदर सिंह और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ससुराल सुखबीर सिंह. पुलिस ने सुखचैन सिंह की मां हरभजन कौर के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया है।
आज दोपहर जब पुलिस ने टांडा के बैंस अवान गांव निवासी स्वर्ण सिंह और शांति को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया तो ग्रामीणों ने मामले को झूठा बताते हुए पुलिस टीम का विरोध शुरू कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच यह संघर्ष शाम तक जारी है। गौरतलब है कि हमले में घायल सुखचैन सिंह की पहली पत्नी राजविंदर कौर ने 2 साल पहले आत्महत्या कर ली थी और उसके ससुराल वालों के खिलाफ उसे मरने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया था. एक माह पहले सुखचैन सिंह अमेरिका से लौटा था।
स्पेशल डीजीपी का कहना है कि फायरिंग मामले सीएम के आदेशों पर मामले को तुरन्त ट्रेस किया गया है। मामले में हर पहलू से जांच चल रही है। असली कारण आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा। जांच के दौरान पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि अमृतसर के दुरबुर्जी गांव में 3 बदमाशों ने तड़के 7.30 बजे घर में घुसकर अमेरिका में पक्के युवक रिंकू पुत्र शरम सिंह पर फायरिंग कर दी, जिसकी वीडियो घर के लगी सीसीटीवी कैमरे में कै दो गई। इस बीच जब यह घटना घटी तो पूरा परिवार घर में ही था और परिवार उन्हें बचाने की कोशिश भी कर रहा है। इस दौरान आरोपियों ने रिंकू के 3 गोलियां चलाई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here