Edited By Kamini,Updated: 19 Dec, 2024 04:05 PM
जिला पुलिस द्वारा एक लड़का-लड़की को गिरफ्तार किया गया है।
गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया) : जिला पुलिस द्वारा एक लड़का-लड़की को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, थाना तिबड़ की पुलिस ने एक लड़का-लड़की को गिरफ्तार किया है जो आराम की जिंदगी जीने के लिए मिलकर हेरोइन बेचने का काम करते थे। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 257 ग्राम हेरोइन और 3500 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
थाना तिबड़ के SHO अमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि औजला बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान एक्टिवा सवार लिया पुत्री सुरिंदर मसीह और अजय शर्मा पुत्र रमेश कुमार को रोका गया। पुलिस ने जब लड़की लिया के पास मौजूद काले रंग के लिफाफे की जांच की गई तो उसके पास से 257 ग्राम हेरोइन मिली है। जबकि लड़के अजय शर्मा की तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, एक मोबाइल फोन मिला और 3500/- रुपये की ड्रग मनी बरामद कर ली गई है। थाना प्रभारी अमृतपाल ने बताया कि लड़का और लड़की दोस्त हैं और दोनों पिछले कुछ समय से हेरोइन बेच रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा जानकारी हासिल की जाएगी कि दोनों हेरोइन कहां से लाते थे और कहां बेचते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here