Edited By Vatika,Updated: 24 Apr, 2025 11:33 AM

पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जानें के बाद लोगों में एकतरफ आक्रोश है तो
चंडीगढ़ः पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जानें के बाद लोगों में एकतरफ आक्रोश है तो दूसरी तरफ इन दिनों या आने वाले दिनों में धूमने के लिए कश्मीर जाने वाले यात्रियों का उत्साह अचानक डर में बदल गया है। न
तीजा ये हुआ है कि शहर में कश्मीर जाने के लिए जहाजों से लेकर ट्रैवल एजैंसियों के माध्यम से टूअर पैकेज बुक करवा चुके लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है। कुछ ट्रैवल एजैंसियों का तो यहां तक कहना है कि लोग फिलहाल बुकिंग कैंसिल करने के लिए फोन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कश्मीर से भी होटल या टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग फिलहाल कुछ समय तक बुकिंग न देने के लिए बोल चुके हैं। शाम को सैक्टर-22 और दूसरे हिस्सों से जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर की ओर जाने वाले यात्रियों के उत्साह में 30 से 40 फीसदी कमी रही।
दोनों फ्लाइट पूरी तरह भरकर चंडीगढ़ पहुंची
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बाद चंडीगढ़ से बुधवार सुबह 9.45 पर उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 6056 में 180 यात्री सीटों में से 125 ने यात्रा की पुष्टि की। बाकी 55 यात्रियों ने टिकट रद्द करवा दिए। दोपहर 1.05 बजे उड़ाने भरने वाली दूसरी इंडिगो फ्लाइट 6ई 6871 में कुल 180 सीटों में से 140 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज हुई। ये फ्लाइट पहले फुल थी, लेकिन हमले के बाद 40 यात्रियों ने डर और अनिश्चितता के चलते टिकिट कैंसिल करा दी।