Edited By Vatika,Updated: 13 Dec, 2022 10:37 AM

जिसको लेकर तुरंत 100 नंबर पर फोन करके सूचना दी गई।
समाना(कंवलजीत): यहां की भाखड़ा नहर में बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आज उसे कब्जे मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गोताखोरों के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि भाखड़ा नहर में लोगों द्वारा फैंके सिक्कों को निकाला जा रहा था। इसी बीच करीब 20-25 किलो की बम जैसी वस्तु दिखाई दी, जिसको लेकर तुरंत 100 नंबर पर फोन करके सूचना दी गई। मौके पर पुलिस समाना के अधिकारी राजवीर सिंह एवं हवलदार सोमनाथ सिंह पहुंचे, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से बम जैसी वस्तु को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस का कहना है बम जैसी वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।