नाली का पानी रोकने को लेकर पड़ोसियों में खूनी झड़प, महिला की काटी...

Edited By VANSH Sharma,Updated: 29 Mar, 2025 09:09 PM

bloody clash between neighbors over blocking the drain water

बल्लीबेग बस्ती में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले को बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया।

माछीवाड़ा साहिब, (टक्कर) : बल्लीबेग बस्ती में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले को बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया। झगड़े के दौरान अनीता कुमारी नामक महिला की उंगली कट गई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों - नवलेश, मितलेश, अकलेश, करण, अजय, सुनीता देवी, आशा और सुरेश चौधरी के दामाद (सभी बल्लीबेग बस्ती निवासी) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अनीता कुमारी ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है कि वह बल्लीबेग बस्ती की रहने वाली है और उसका हमारे पड़ोसी नवलेश व उसके परिवार की महिलाओं से उसके घर के सामने बने नाले का पानी रोकने को लेकर विवाद हो गया।अनीता ने बताया कि मोहल्ले वालों ने गाली-गलौज और बहसबाजी पर तो चुप करा दिया, लेकिन रात 10 बजे अजय और सुरेश चौधरी के दामाद, जिनका नाम मैं नहीं जानती, समेत सभी लोग हमारे कुली को घेरकर लाठी-डंडे मारने लगे। बयान के अनुसार जब उसका भाई जोगी बाहर आया तो उक्त व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी और उसे सड़क पर ले गया।

अनीता कुमारी के अनुसार जब वह अपने भाई को बचाने गई तो वहां मौजूद सुनीता देवी और आशा ने उसकी आंखों में मुट्ठी भर मिर्च झोंक दी, जिससे वह बमुश्किल बच पाई। इस दौरान मितलेश चौधरी ने किसी नुकीली चीज से उनकी पीठ पर वार किया तथा दूसरी बार मेरे चेहरे पर मारने की नीयत से वार किया, और वह नुकीली चीज चाकू थी। इस बार जब उसने खुद को बचाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो चिंगारी से उसकी एक उंगली कटकर जमीन पर गिर गई, जबकि दो अन्य उंगलियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस झगड़े के बाद सभी हमलावर वहां से भाग गए और मेरे पड़ोसियों ने मुझे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

कथावाचक अनिता कुमारी के अनुसार इस खूनी संघर्ष का कारण यह है कि हमारे घर की नाली का पानी सुरेश चौधरी के घर की ओर बहता था, जिसे वह मिट्टी से ढक कर बंद कर देता था और हम लोग उसे खोल देते थे, ताकि पानी आगे बह सके। सहायक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से 5 लोगों नवलेश, मितलेश, सुनीता, आशा और अकलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!