Edited By Kalash,Updated: 25 Mar, 2025 11:05 AM

बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने का फैसला किया गया है
लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले में गोबर गिराने वाली 15 डेयरियों पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। यह फैसला संत सीचेवाल की अगुवाई में हुई रिव्यू मीटिंग के दौरान हुआ है। उन्होंने कहा कि बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत सबसे ज्यादा दिक्कत गोबर की वजह से आ रही है।
जिस समस्या के समाधान के लिए डेयरी वालों को जागरूक करने के साथ ही गोबर की लिफ्टिंग की सुविधा भी दी गई लेकिन कई डेयरी वाले अब भी सीवरेज के जरिए या सीधे तौर पर बुड्ढे नाले में गोबर गिरा रहे हैं जिससे एस,टी,पी, व ई.टी.पी. की वर्किंग पर असर पडने के साथ ही बुड्ढे नाले में प्रदूषण का लैवल डाऊन नहीं हो रहा है जिसके मद्देनजर बुड्ढे नाले में गोबर गिराने वाली 15 डेयरियों पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने का फैसला किया गया है, इस संबंध में सिफारिश पी.पी.सी.बी. द्वारा पावरकॉम को भेज दी गई है।
प्रदूषण की रोकथाम के लिए अब तक यह किए गए हैं प्रयास
संत सीचेवाल द्वारा अब तक गौशाला श्मशान घाट के प्वाइंट पर साफ किए बिना सीधे तौर पर गिरने वाला करीब 60 एम.एल.डी. सीवरेज का पानी जमालपुर एस.टी.पी. तक पहुंचाने के लिए अस्थाई पंपिंग स्टेशन बनाया गया है। इसके अलावा बाहरी एरिया में बुडढे नाले में आ रहे गांवों के गोबर या सीवरेज के पानी को रोकने के लिए सीचेवाल मॉडल के तहत काम जोरों पर चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here