Edited By Kamini,Updated: 21 Mar, 2025 12:47 PM

पंजाब में आम आदमी पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज आम आदमी पार्टी ने राजीनितक मुद्दों के संबंधी मामलों को लेकर एक मीटिंग बुलाई गई।
पंजाब डेस्क : पंजाब में आम आदमी पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज आम आदमी पार्टी ने राजीनितक मुद्दों के संबंधी मामलों को लेकर एक मीटिंग बुलाई गई। ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंदर केजरीवाल के घर पर हुई। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए। इसके साथ ही 4 राज्यों में प्रभारी व 2 राज्यों में अध्यक्ष बनाए गए।
इसी साथ ही दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, मनीष सिसोदिया को पंजाब का 'आप' इंचार्ज नियुक्त किया गया है। बता दें कि सिसोदिया जरनैल सिंह की जगह पर इंचार्ज बनें हैं। इसके साथ ही सत्येंद्र जैन को पंजाबका सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी व सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले ही मनीष सिसोदिया पंजाब में एक्टिव नजर आ रहे थे। वहीं अब पंजाब बजट के बीच ये बदलाव किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here