Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 07:56 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में खडूर साहिब से संसद सदस्य अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग पंजाब में भिंडरावाला बनने की कोशिश कर रहे हैं और इस समय वह असम की जेल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे हैं।
पंजाब डैस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में खडूर साहिब से संसद सदस्य अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग पंजाब में भिंडरावाला बनने की कोशिश कर रहे हैं और इस समय वह असम की जेल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "पंजाब में कुछ लोग भिंडरावाला बनने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने कोशिश भी की और आगे भी बढ़े, लेकिन सरकार ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और आज वह असम की जेल में बंद हैं। भले ही वहां हमारी सरकार नहीं है, लेकिन यह गृह मंत्रालय का ही दृढ़ इरादा था कि वह इस समय सलाखों के पीछे हैं और असम जेल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हम किसी भी तरह के खतरे को देश में पैर पसारने नहीं देंगे और ऐसे खतरों को पहचानते ही समाप्त कर देंगे।"
गौर हो कि अमृतपाल सिंह को 23 अप्रैल 2023 को पंजाब पुलिस द्वारा मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था और इस समय वह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। इसके बाद उन्होंने जेल से ही लोकसभा चुनावों के दौरान श्री खडूर साहिब से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत हासिल करके लोकसभा सदस्य भी बने थे।