DC Office के बाहर BJP वर्करों के धरने में पहुंचा निहंग सिंह, स्थिति बनी तनावपूर्ण

Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Jan, 2022 02:04 PM

bjp workers sitting on dharna outside dc office created a ruckus

फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाधीश कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन...........

लुधियाना(गुप्ता): फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाधीश कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में आज उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब एक निहंग सिंह द्वारा धरने में आकर भाजपा विरोधी नारेबाजी की जाने लगी। इस पर भाजपाई गुस्से में आ गए और इससे पहले की नौबत हाथापाई की आ जाती वहां पहले से ही मुस्तैद खड़ी पुलिस द्वारा उस निहंग सिंह को काबू करके धरना स्थल से ले जाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस विरोधी नारेबाजी भी की। 

PunjabKesari

जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंघल की अध्यक्षता में हो रहे इस धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से पहुंचे पंजाब भाजपा के महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के गुंडे जानबूझकर भाजपा के कार्यक्रमों में गुंडागर्दी कर रहे हैं। इनका एक मात्र उद्देश्य पंजाब के शांत माहौल को खराब करना है। परंतु भाजपा के कार्यकर्ता पंजाब सरकार की इन चालों को कामयाब नहीं होने देंगे। इस अवसर पर बातचीत करते हुए पुष्पेंद्र सिंघल ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालकर खूनी साजिश रची है, उससे प्रदेश की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता में रोष की लहर पाई जा रही है। पंजाब में विकास करने में पूरी तरह से विफल रहे कांग्रेसी प्रदेश की सत्ता में काबिज होने जा रही भाजपा को अपनी चालों के माध्यम से रोकना चाहते हैं। परंतु भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को कोई रोक नहीं पाएगा। 

धरना प्रदर्शन में पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा देवी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सरपाल, जिला अध्यक्ष हरकेश मित्तल, भाजपा लुधियाना के सुनील मोदगिल, राजेश्वरी गुसाईं हर्षित शर्मा, मनीष चोपड़ा लक्की, विककी सहोता, मंडल अध्यक्ष संजीव शेरू सचदेवा, अंकित बत्रा, आशीष गुप्ता, राजेश गुप्ता, मुकेश, गौतम, अमित गोयल, राजीव जैन, पंकज गोयल, राकेश गुप्ता, हरबंस लाल फेंटा, नीरज वर्मा, सुमित टंडन, बिट्टू भाटिया, परमेंद्र काका बॉबी जिंदल, डॉ. सतीश, महेश दत्त शर्मा, राम गुप्ता कांत इंदु शर्मा, अश्वनी बहल, नवल जैन, कैलाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!