भाजपा नेताओं ने अर्धनग्न होकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर किया प्रदर्शन

Edited By Tania pathak,Updated: 29 Mar, 2021 12:17 PM

bjp leaders staged a protest outside the chief minister s residence

भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए कातिलाना हमले को लेकर तथा नागरिकों की सुरक्षा में विफल रहने को लेकर...

चंडीगढ़ (शर्मा): भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए कातिलाना हमले को लेकर तथा नागरिकों की सुरक्षा में विफल रहने को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने सारे घटनाक्रम की जानकारी राज्यपाल को दी। उन्हें मांग-पत्र सौंप कर इस घटना को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री से तुरंत त्यागपत्र लेने तथा इस घटनाक्रम के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने की मांग की। शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भ्रम में न रहे, वह हमारी व जनता के असंतोष की आवाज को जबरन दबा नहीं सकती है।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा कड़े विरोध के बावजूद स्थिति को देखते हुए उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता इकबाल सिंह लालपुरा, विधायक दिनेश कुमार बब्बू, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, तीक्षण सूद, प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन, राजेश बागा, जनार्दन शर्मा, सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!