सुखबीर के मुस्लिम वाले बयान पर भाजपा-अकाली दल आमने-सामने, भाजपा ने खोला मोर्चा

Edited By Urmila,Updated: 26 Dec, 2023 02:57 PM

bjp leader grewal took a dig at sukhbir badal s sikh muslim statement

अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल के सिख-मुसलमानों पर दिए बयान भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने तंज कसा है।

पंजाब डेस्क: प्रधान सुखबीर बादल के सिख-मुसलमानों पर दिए बयान को लेकर अकाली दल व भाजपा आमने-सामने नजर आ रहे हैं। मुस्लिम पर दिए बयान पर भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने बादल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा सुखबीर बादल इस तरह के बयान देकर सत्ता में कामयाब नहीं हो सकते। अकाली दल भाजपा के बगैर पंजाब में खड़ा नहीं हो पाया है। इस तरह की बयानबाजी करके वह स्वयं और कौम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस तरह के बयानों से अकाली दल के प्रधान बादल गुरेज करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुखबीर बादल ने मुसलमानों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी आबादी देश में 18 प्रतिशत है लेकिन वह एकजुट नहीं हैं। उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है लेकिन सिख श्री अकाल तख्त साहिब के तले एकजुट हैं। हमारे समुदाय को तोड़ने की कोशिश की जा रही है इसलिए सिख हमेशा एकजुट रहें। 

उन्होंने कहा कि  2015 में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना के बाद राजनीति में अकाली दल की छवि धूमिल होती जा रही है। पिछले 2 विधानसभा चुनावों दौरान भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इस दौरान कई नेता भी अकाली दल छोड़ गए। जिक्रयोग्य है कि गत दिनों सुखबीर बादल ने बेअदबी मामले में माफी मांगी थी। अब अकाली दल को मजबूत करने के लिए छोड़ गए नेताओं को वापिस पार्टी में लाने के लिए हाथ-पांव मारे जा रहे हैं। वहीं भाजपा नेता ग्रेवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सिखों की कई समस्याएं हल की हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!