Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 09:42 PM

पंजाब में विरोधी धड़ों के एक दूसरे पर बयानबाजी को लेकर बड़ी सियासत हो रही है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में विरोधी धड़ों के एक दूसरे पर बयानबाजी को लेकर बड़ी सियासत हो रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ व कांग्रेस नेता सुखजिंद्र रंधावा सोशल मीडिया पर आमने-सामने हो गए हैं। एक तरफ जहां जाखड़ ने जहां तंज कसते हुए कांग्रेस को बिना रीढ़ की हड्डी वाला विरोधी गुट बताया है और लिखा कि रीढ़ की हड्डी न हो तो चुप्पी साधना आसान हो जाता है। वहीं जाखड़ की पोस्ट पर सुखजिंद्र रंधावा ने तीखा प्रहार किया है। रंधावा ने लिखा है कि कांग्रेस एक शख्स का शो नहीं है, हम सभी मिलकर राज्य के जुड़े मुद्दे उठाते हैं। रीढ़ की हड्डी बारे कौन बात कर रहा है। रंधावा ने लिखा है कि रेंगने की कला में महारत हो तो रीढ़ की हड्डी की जरूरत नहीं होती। रेंगते रहो और तुम्हे सूट भी करता है।