Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 May, 2025 11:00 PM

एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के दिशा-निर्देशनुसार पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। एस.पी. मुकेश कुमार तथा डी.एस.पी. देवदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने इस...
होशियारपुर (राकेश) : एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के दिशा-निर्देशनुसार पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। एस.पी. मुकेश कुमार तथा डी.एस.पी. देवदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी ग़ुरसहिब सिंह के नेतृत्व में 23 मई को ए.एस.आई. दीपांकर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जगत राम निवासी घासीपुर थाना हरियाना, बलजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी पंडोरी बाबा थाना बुलोवल, सिकंदर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी वाहदा थाना बुलोवाल को काबू करके उनके पास से चोरी के एक मोटरसाइकिल स्प्लैंडर बिना नंबर तथा एक मोटरसाइकिल होंडा बिना नंबर तथा एक एक्टिवा स्कूटी बरामद होने पर इनके खिलाफ थाना माडल टाउन दर्ज किया गया। इनका रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है तथा और चोरियां ट्रेस होने की संभावना है।