जालंधर में GST विभाग की बड़ी Raid, व्यापारियों के फूले हाथ-पांव

Edited By Kamini,Updated: 30 Jan, 2023 04:11 PM

big raid of gst department in jalandhar the hands and feet of traders swell

जी.एस.टी विभाग ने बोगस बिलिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर के 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

जालंधर (पुनीत): जी.एस.टी विभाग ने बोगस बिलिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर के 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति फर्जी फर्मे खोलकर जी.एस.टी. में हेरफेर करके आई.टी.सी. (इनपुट टैक्स क्रैडिट) के जरिए विभाग से बड़े स्तर फ्रॉड कर रहे थे। पकड़े आरोपी में पकंज कुमार उर्फ पकंज आनंद पुत्र परवेश आनंद निवासी कालिया कालोनी मैसर्ज पी.के. ट्रेडिंग कम्पनी, गगन ट्रेडिंग कम्पनी, कृष ट्रेडिंग कम्पनी, बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी, कृष इंटरप्राइजेज, पकंज सक्रैप कम्पनी चला रहा है, दूसरा आरोपी रविंदर सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी कोर्ट रामदास नगर मैसर्ज गुरुहरहाय ट्रेडिंग कम्पनी से फर्जी फर्म, गुरविंदर सिंह निवासी काला सिंघा रोड इश्वर नगर जालंधर शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म चला रहा था, चौथा आरोपी की पहचान ढिलवां कालोनी रामा मंडी से अमृतपाल सिंह पुत्र कुलविंद्र सिंह जोकि मैसर्ज नोर्थ वोगे के नाम से फर्म चला कर रहा था

जी.एस.टी विभाग के एडिशन कमिश्नर स्टेट टैक्स वन इनवेस्टीगेशन विराज एस. टीडके (आईएएस) के नेतृत्व में इस पूरे आप्रेशन को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि  उक्त चारों आरोपी बोगस फर्म बनाकर बोगस बिलिंग करके विभाग को बड़े स्तर पर चूना लगा रहे थे। जी.एस.टी. विभाग ने आज सुबह एक आपरेशन को अंजाम देते हुए इन सभी को उनके निवास व अन्य  स्थानों से गिरफ्तार किया है। विभागीय काम को अंजाम देने वाली टीम में ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन पवनजीत सिंह, डी.सी.एस.टी अजय कुमार अस्सिटेंट शुभि आंगरा,  अमन गुप्ता,  अनुराग भारती रजमनदीप कौर, नवजोत शर्मा, मोबाइल विंग के डिप्टी डायरेक्टर कमलप्रीत सिंह व बलजीत कौर सहित एस.टी.ओ की टीम शामिल रही।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!