Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Oct, 2022 02:51 PM

देश की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) की एक विशेष टीम द्वारा गुरुवार को अचानक छापेमारी करने की खबर मिली है।
तरनतारन(रमन) : देश की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) की एक विशेष टीम द्वारा गुरुवार को अचानक छापेमारी करने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई तरनतारन जिले के गांव करमुंवाल में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह उर्फ अर्श पुत्र सतपाल सिंह निवासी करमूंवाल के घर एन.आई.ए. ने रेड की। इस दौरान घर की तलाशी भी ली गई। जानकारी के अनुसार अमृतपाल कस्बा चोहला साहिब में संधू टूर एंड ट्रैवल का कारोबार करता है। उसके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज है। कई घंटों तक चलाए इस तलाशी अभियान के बाद एन.आई.ए. की टीम वापिस लौट गई। इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस को भी इस छापेमारी संबंधी भनक तक नहीं लगी।
जब इस बारे में एन.आई.ए. टीम के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। सूत्रों से यह भी पता चला है कि छापेमारी के समय अमृतपाल सिंह घर में मौजूद नहीं था जबकि पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज करते हुए टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here