Edited By Vatika,Updated: 17 Oct, 2023 02:30 PM
इतना ही नहीं हमलावरों ने पत्नी के शव को आग लगाकर जला भी दिया।
जालंधरः पंजाब के जिला जालंधर में गोलियां चलने की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां थाना पातरां के अंतर्गत आते गांव भुजवाल के नजदीक अमर नगर में मां-बेटी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
इस बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही जिला देहाती पुलिस प्रमुख मुखवेंद्र सिंह भूलर, एस पी डी मनप्रीत सिंह ढिल्लों एवं आदमपुर के डीएसपी विजय कुंरपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और जां शुरू की। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बुजुर्ग महिला का तो कत्ल करने के बाद उसके शव को पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी जबकि उसकी बेटी दूसरे कमरे में मृतक हालत में पड़ी हुई थी। बुजुर्ग महिला की पहचान रणजीत कौर पत्नी जगतार सिंह एवं उसकी बेटी की पहचान गुरप्रीत कौर पत्नी जसप्रीत सिंह निवासी मोहन वाला गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
वारदात के समय गुरप्रीत कौर की 3 साल की बच्ची स्कूल गई हुई थी और उसका पिता भी किसी काम से जगतार सिंह बाहर गया हुआ था। इस हत्या के पीछे जगतार सिंह के दामाद का हाथ बताया जा रहा है क्योंकि उसकी पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ अनबन चल रही थी। जसप्रीत सिंह कुछ समय पहले ही दो नंबर में विदेश अमेरिका गया था। वे वहां से अपनी पत्नी और उसकी मां को गोलियां मार कर मार देने की धमकी भी देता था। पातरां पुलिस की प्रभारी अमनप्रीत कौर मुल्तानी ने बताया कि दोनों महिलाओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को तीन खोल भी बरामद हुए हैं।