Edited By Kamini,Updated: 18 Feb, 2025 02:36 PM

आज स्थानीय साईं मंदिर के बैकसाइड पॉश इलाके में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब चोरों ने एक घर को निशाना बनाया।
अमृतसर : अजनाला में आज स्थानीय साईं मंदिर के बैकसाइड पॉश इलाके में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। मेजर सिंह व उसके रिश्तेदारों ने बताया कि वह सुबह अमृतसर साहिब में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे और जब वह देर रात घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घर के दरवाजे खुले थे। अंदर अलमारी भी टूटी हुई थी, जिसमें करीब 30 तोले वजन के सोने के गहने और 70 हजार रुपये की नकदी गायब थी।
पीड़ित मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें संदेह है कि इस घटना को लुटेरों के गिरोह ने अंजाम दिया है, क्योंकि अलमारी का लॉकर बहुत ही मुश्किल तरीके से खोला गया है, जो किसी कुशल व्यक्ति का काम हो सकता है। अजनाला थाना पुलिस से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की जांच करके कथित दोषियों की पहचान की जाए तथा कानूनी कार्रवाई कर एक मिसाल कायम की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी के घर में घुसकर लूटपाट व चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे। इस संबंध में थाना अजनाला के एसएचओ सतपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी हासिल की तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here