Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2022 11:28 AM

महंत राम प्रकाश दास सरकारी कालेज तलवाड़ा में उस समय हड़कं
तलवाड़ा(अनुराधा): महंत राम प्रकाश दास सरकारी कालेज तलवाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब कालेज की कैंटीन में एक छात्रा को नशा देने का मामला सामने आया।
प्रिंसीपल ने कैंटीन वाले और छात्रा के साथी छात्र को कालेज से बाहर कर दिया। पीड़िता ने बताया कि गत दिवस जब वह अपने ग्रुप के साथ कैंटीन में बैठी थी, तब कालेज में आने वाले एक आऊटसाइडर लड़के, जो कालेज में बिजनैस की क्लास लगा रहा है, ने कैंटीन वाले से मिलीभगत कर उसे कोई नशीला पदार्थ दे दिया। थोड़ी ही देर में उसे चक्कर आने लगे और घर जाने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई।