Edited By Urmila,Updated: 09 Feb, 2025 03:23 PM
![big incident from punjab roof collapses during a prayer at home](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_21_126251294tarntaranincident-ll.jpg)
तरनतारन के गांव साबरा में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है, जहां एक घर में आयोजित सहज पाठ के भोग के दौरान एक मकान की छत गिर गई।
हरिके पत्तन : तरनतारन के गांव साबरा में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है, जहां एक घर में आयोजित सहज पाठ के भोग के दौरान एक मकान की छत गिर गई, जहां 20 से 22 लोग घर की छत के नीचे आ गए और एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरभजन सिंह उर्फ लवली पुत्र भगवान सिंह के घर सहज पाठ भोग था और उनके घर पर काफी लोग आए हुए थे।
बताया जा रहा है कि लोग घर की छत पर टेंट लगाकर बैठे थे और छत काफी पुरानी थी, जिसके कारण वह गिर गई और 20 से 22 लोग छत के नीचे आ गए और एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। इस बीच लोग चीखने-चिल्लाने लगे तो मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here