बड़ी वारदात, मामूली बात को लेकर ऑटो चालक की ह'त्या, घटना CCTV में कैद

Edited By Urmila,Updated: 07 Jun, 2024 12:05 PM

big incident auto driver killed over trivial matter incident captured on cctv

गत रात्रि हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ अज्ञात युवकों द्वारा ऑटो चालक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पठानकोट: गत रात्रि हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ अज्ञात युवकों द्वारा ऑटो चालक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना रात 8:40 बजे के करीब घटी जब उक्त ऑटो चालक सन्नी (लंडा) जोकि शहर में ऑटो चलाने का काम करता था और स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में रहता था और वह जैसे ही अपने घर से बाहर कालोनी में आया तो वहां पहले से ही एक कार में बैठे युवकों द्वारा उसपर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया, जिसकी फुटेज सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हो गई।

वह जमीन पर तड़पता रहा इसके बाद जब उसे एम्बुलैंस में डालकर सिविल अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड में लाया गया तो उसके गंभीर चोटें तथा अधिक खून बह जाने का कारण डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात का पता जैसे ही उनके पारिवारिक सदस्यों को पता चला तो वह भी अस्पताल परिसर में पहुंच गए और उनमें रोष की लहर उत्पन्न हो गई। मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे थे।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर डिवीजन नं.2 की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिनमें से 5 नामजद और एक अज्ञात शामिल है। वहीं मृतक के शव का पोस्टर्माट्म करवाकर पुलिस ने परिजनों को सुर्पूद किया तथा आरोपियों को काबू करने की कवायद शुरू कर दी जिनमें से 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया जबकि एक फरार है और उसे भी शीघ्र काबू करने का दावा किया।

घटना संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के भाई राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई सन्नी उर्फ लंडा ऑटो चलाता है और वह दोनों अलग-अलग घरों में रहते हैं। 3 जून को जब सन्नी घर आया तो वह काफी उदास था, उसके द्वारा पूछने पर उसने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, रणजीत सिंह निवासी भूरे गिल अजनाला हाल माडल टाऊन रिक्शा स्टैंड, साहिब सिंह उर्फ साबी, आकाश उर्फ कांशी और हनी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ने उसके साथ आटो में सवारियां बिठाने पर तू-तू मैं-मैं की है और धमकियां दी है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा गत रात्रि 5 जून को सन्नी खाना खाकर रात को अपने घर से बाहर गली में घूम रहा था। अचानक गली से ऊंची-ऊंची आवाजें आईं तो वह अपने घर से अपने भतीजे अभिषेक कुमार बाहर आए और देखा कि उक्त लोग उसके भाई सन्नी पर दातर से वार कर रहे थे। जब उसका भाई गंभीर जख्मी होकर गली में गिर गया तो फिर भी हमलावर दातर से वार करते रहे। उसने और उसके भतीजे अभिषेक कुमार शोर मचाया तो लोग इक्ट्ठे हो गए। उसके बाद हमलावर हथियारों समेत कार में सवार होकर मौके से भाग गए। उन्होंने सन्नी को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी, रणजीत सिंह, साहिब सिंह साबी, अकाश उर्फ कांशी, हनी और एक अज्ञात के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 302, 506, 120-बी, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है।

2 माह पहले भी शहर में इसी तरह रंजिशन हुई थी हत्या

जिला पठानकोट में 2 माह के भीतर हुई रंजिशन हमले के चलते यहां एक परिवार का सदस्य बिछड़ गया है। वहीं इस हत्या कांड से लोगों के मन में डर का माहौल भी उत्पन्न हो गया है कि आखिरकार बेखौफ होकर कैसे आरोपी कत्ल जैसी घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2 माह पूर्व कोठे मनवाल में भी एक ऐसा ही कत्ल का मामला सामने आया था जब आधा दर्जन के करीब युवकों ने तेजधार हथियारों से पंकू को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था अभी वह वारदात लोगों के मन से भूली नहीं थी कि गत रात्रि एक बार फिर रंजिश के चलते फिर उसी तरह तेजधार हथियारों से उक्त व्यक्ति का कत्ल कर दिया और अपने परिवार का एक मात्र रोजी रोटी कमाने वाले शख्स अपने परिवार रोते बिलखता हुआ छोड़ गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!