कारोबारी के घर हुई करोड़ों की लूट मामले में लुटेरों का बड़ा खुलासा, मैसेंजर पर खेला गया सारा खेल

Edited By Paras Sanotra,Updated: 02 Jul, 2023 02:03 PM

big disclosure of robbers in case of loot of crores in businessman house

फगवाड़ा के कारोबारी अजीत सिंह वालिया के घर से हुई करोड़ों रुपए की लूट के बहुचर्चित मामले में फगवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नेपाली लुटेरा गैंग के 3 आरोपी लुटेरों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

फगवाड़ा: फगवाड़ा के कारोबारी अजीत सिंह वालिया के घर से हुई करोड़ों रुपए की लूट के बहुचर्चित मामले में फगवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नेपाली लुटेरा गैंग के 3 आरोपी लुटेरों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। हालांकि गैंग का मास्टरमाइंड राजू थापा वासी नेपाल सहित साथी गैंगस्टर वरिंद्र, अपिंद्र, तिलक राज और चौधरी सभी निवासी नेपाल अभी भी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे है। बता दें कि 3 आरोपी लुटेरों का अदालत ने 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ है। इस दौरान सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है कि आरोपियों ने वारदात की रात सारी बातें मैसेंजर से की थी। ताकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड न हो पाए।

नेपाली लुटेरा गैंग ने कारोबारी अजीत सिंह वालिया के घर से क्या-क्या सामान और कितना कैश आदि चोरी किया है इस संबंधी पुलिस को नहीं पता है? बता दें कि एस.पी. फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह गिल ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान साफ शब्दों में कहा है कि पुलिस को ऑन रिकॉर्ड अभी तक यह पता ही नहीं है कि अजीत सिंह वालिया के घर से लुटेरा गैंग क्या-क्या कीमती सामान, कैश, सोने और हीरे जडित ज्वैलरी आदि की लूट करके गए है। इसे लेकर जब पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके पीड़ित पक्ष द्वारा लूट को लेकर कही जा रही बातों का उल्लेख करते हुए सवाल किया गया था कि पीड़ित पक्ष द्वारा खुलेआम यह कहा जा रहा है कि उनके घर से लुटेरे करीब 80 लाख रुपए कैश और एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा मूल्य की सोने और हीरो से जड़ी ज्वैलरी सहित अन्य कीमती सामान लूट कर ले गए हैं और यह सारा मामला 2 करोड़ से ऊपर की हुई लूट का है तो बाकी कहने और सुनने को क्या बचा है?

इस पर फगवाड़ा पुलिस के अधिकारियों ने कहा था की अभी तक पीड़ित पक्ष ने उनको ऐसी कोई भी सूचना अधिकारिक स्तर पर दी नहीं है और न ही इसका उल्लेख दर्ज करवाई गई पुलिस एफ.आई. आर. में किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए नेपाली लुटेरा गैंग के आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान सख्ती से पूछताछ करेगी तभी इस तथ्य का खुलासा होगा कि असल में कितने लाख रुपए की लूट हुई है और कितने लाख की सोने और हीरों से जडित ज्वैलरी लूटी गई है। वहीं पीड़ित पक्ष का दावा है कि पुलिस को सारी सूचना प्रदान की गई है और कोई भी तथ्य किसी भी स्तर पर छुपाया नहीं गया है।

लुटेरे गैंग ने नशीली दवाई कहां से खरीदी थी इसकी भी हो रही है जांच

एस.पी. गिल ने कहा है कि पुलिस उक्त लूटकांड की बारीकी से जांच कर रही है कि आरोपी नेपाली लुटेरों ने कारोबारी अजीत सिंह वालिया के परिवार को दाल में जो जहरीली दवाई मिलाकर बेहोश किया था उसको उन्होंने कहां से खरीदा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि जिस भी व्यक्ति अथवा दुकानदार ने प्रतिबंधित श्रेणी में आती नशे की उक्त दवाई की बिक्री नेपाली लुटेरा गैंग को की होगी उसे भी दर्ज किए गए पुलिस केस में नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की प्रैस कॉन्फ्रैंस के बाद भी पहेली बना हुआ है मामला

फगवाड़ा में पुलिस द्वारा कारोबारी अजीत सिंह वालिया के घर हुई लूट कांड संबंधी गत दिवस की गई प्रैस कॉन्फ्रैंस के उपरांत अभी भी सारा मामला जस का तस गहरी पहेली बना हुआ है। सबसे हैरानीजनक तथ्य यह है कि एक तरफ तो लूट का शिकार हुए वालिया परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहे हैं कि उनके घर से करीब 80 लाख की नकदी और एक करोड़ बीस लाख से ज्यादा के करीब के सोने और हीरे की बेशकीमती ज्वैलरी आरोपी लुटेरे लूट कर ले गए हैं तो वहीं पुलिस उक्त मामले पर पूर्ण रूप से चुप्पी साधे हुए सिर्फ यह दावा कर रही है कि अभी तक पुलिस ने लुटेरों के हवाले से 6,10,000 रुपए भारतीय करैंसी, 675 रुपए नेपाली करैंसी आदि ही बरामद की हैं। इससे भी बड़ा स्वाल यह है कि पुलिस ऑन रिकॉर्ड कह रही है कि पीड़ित पक्ष ने अभी तक उनके समक्ष खुलासा ही नहीं किया है कि उनके घर से इतनी बड़ी और भारी मात्रा में नकदी और करोड़ों के सोने और हीरे जड़ित आभूषण चोरी हुए हैं? अब ऐसे में पुलिस आने वाले दिनों में जब नेपाली लुटेरा गैंग के अन्य सदस्यों को जब गिरफ्तार करेगी तो कैसे प्रमाणित होगा कि घर से लूटी गई रकम और ज्वैलरी कितनी रही है? हालांकि पुलिस अधिकारी यह दावा भी साथ कर रहे हैं कि धरे गए लुटेरों पुलिस रिमांड के दौरान जो पूछताछ होगी उसके आधार पर यह सारे तथ्य खुद ब खुद साफ हो जाएंगे। ऐसे में यह सारा मामला अभी भी बड़ी पहेली ही बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!