Edited By Kamini,Updated: 07 Oct, 2025 04:46 PM

Online Payment करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : Online Payment करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कल 8 अक्तूबर से UPI OPayment बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इससे भुगतान करना काफी आसान हो जाएगा।
नेशनल पेमैंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ऐलान किया है कि, अब उपभोक्ता UPI लेन-देन करने के लिए अपने चेहरे और फिंगरप्रिंट के इस्तेमाल कर सकेगा है। इस नई सुविधा का लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि अब पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। बायोमेट्रिक डेटा को आधार प्रणाली के जरिए सुरक्षित रूप से प्रोसेस किया जाएगा। उपयोगकर्ता अपने फोन में सिर्फ अपनी पहचान दर्ज करके तेज और सुरक्षित भुगतान कर पाएंगे।
RBI ने इसे मंजूरी दे दी है। NPCI की इस नई तकनीक से जहां लेन-देन तेज और सुरक्षित होगा वहीं धोखाधड़ी के मामले भी काफी कम हो जाएंगे। इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा जिन्हें पिन याद रखने में परेशानी होती है। गौरतलब है कि, बायोमेट्रिक डेटा केवल फोन पर ही एन्क्रिप्टेड रहेगा। ये न तो बैंक और न ही NPCI इसे स्टोर या एक्सेस कर पाएंगे। उपयोगकर्ता इस सुविधा को कभी भी शुरू या फिर बंद कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here