Edited By Kamini,Updated: 19 May, 2025 05:22 PM

जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पंजाब में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है।
फाजिल्का : जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पंजाब में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत फाजिल्का में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत पुलिस ने शराब तस्करों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही 17,200 लीटर लाहन (कच्ची शराब) जब्त कर नष्ट कर दी है, जबकि करीब 257 लीटर अवैध शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल्का पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया जिसके तहत 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम ने 71 स्थानों पर छापेमारी की।
इस दौरान 207 शराब तस्करों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस कार्रवाई में 13 लोगों को राउंडअप किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर 257 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जमीन में छिपाकर रखी गई 17,200 लीटर लाहन बरामद कर नष्ट की है, जोकि नशा माफिया के लिए एक बड़ा झटका है। एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद यह अभियान सख्ती से लागू किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here