Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Mar, 2025 11:55 PM

अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान नगर निगम द्वारा बिना मंजूरी के बनाई गई कालोनी को भी निशाना बनाया गया।
लुधियाना (हितेश): अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान नगर निगम द्वारा बिना मंजूरी के बनाई गई कालोनी को भी निशाना बनाया गया। यह कालोनी लोहारा रोड पर कृष्णा कालोनी इलाके में स्थित है जहां अवैध रूप से बन रहे आधा दर्जन मकान नगर निगम द्वारा तोड़ दिए गए। यह कार्रवाई जोन सी की बिल्डिंग ब्रांच द्वारा की गई है जिसके मुताबिक पहले बिना मंजूरी की कालोनी बना ली गई जिसकी वजह से नगर निगम के रैवेन्यू का नुकसान हुआ है।
वहीं नगर निगम द्वारा जोन-सी के अधीन आते इलाके लोह लंगर की जगह पर कब्जे की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया गया है। इस जगह पर अवैध रूप से कालोनियों के साथ बिल्डिंगों निर्माण को लेकर पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है जिसके बाद नगर निगम के ऑफिसर हरकत में नजर आ रहे हैं जिन्होंने एक व्यक्ति द्वारा डाले गए शेड को तोड़ दिया।