Edited By Mohit,Updated: 27 Dec, 2020 05:27 PM

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के साथ ''मन की बात'' के दौरान जहां पंजाब के लोगों और............
भवानीगढ़ (विकास): रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के साथ 'मन की बात' के दौरान जहां पंजाब के लोगों और किसानों का समर्थन करने वालों ने पी.एम. मोदी की 'मन की बात' का विरोध किया। वहीं 11 बजे के करीब भवानीगढ़ से होकर गुजर रहे संगरूर से सांसद भगवंत मान ने भी थाली बजाकर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया।
इस मौके बरनाला से आप विधायक मीत हेयर भी उनके साथ मौजूद थे। मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों के साथ सामने आने की बजाय एक तरफा होकर बात करते हैं। मान ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों को लागू करके मोदी सरकार देश की किसानी को खत्म करना चाहते हैं जिसका वह डट कर विरोध करते हैं। मीत हेयर ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द कृषि कानून वापिस ले लेने चाहिए थे नहीं तो पूर देश भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा।
नेताओं ने कहा कि आज हो रहे विरोध प्रदर्शन से पता लगता है कि लोगों में कृषि कानूनों को लेकर कितना रोष है सिर्फ गांवों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी किसान आंदोलन का लोग समर्थन कर रहे हैं।