Edited By Kamini,Updated: 27 Mar, 2025 07:22 PM

पंजाब में एक व्यक्ति किस्मत ऐसी चमकी की वह 3 घंटों में करोड़पति बन गया।
बठिंडा (विजय) : पंजाब में एक व्यक्ति किस्मत ऐसी चमकी की वह 3 घंटों में करोड़पति बन गया। सुबह 10 बजे तक जो शख्स एक आम आदमी था, लेकिन दोपहर 1 बजे उसकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि पूरे शहर में चर्चे शुरू हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, जिला बठिंडा में महज 6 रुपये की नागालैंड स्टेट लॉटरी ने उसे सीधे 1 करोड़ रुपये का मालिक बना दिया।
बस स्टैंड के अंदर रतन लॉटरी एजेंसी से खरीदी गई इस टिकट को अश्वनी कुमार और सतपाल ने बेचा था। टिकट खरीदते समय विजेता ने शायद यह सोचा भी नहीं होगा कि महज 3 घंटे में उसकी जिंदगी बदल जाएगी। अब पूरे शहर में चर्चा है आखिर कौन है यह नया करोड़पति? विक्रेता और एजेंसी मालिक ने विजेता से जल्द ईनाम क्लेम करने की अपील की है, ताकि पैसों की बरसात उस पर होते देर न लगे। तो दोस्तों, किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता। अगली बार लॉटरी खरीदते वक्त सोचिए मत, क्या पता अगला करोड़पति आप ही हों।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here