Edited By Kamini,Updated: 28 May, 2025 04:00 PM

देश भर में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है।
पंजाब डेस्क : देश भर में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। बता दें कि कल पंजाब के फिरोजपुर से कोरोना का मरीज सामने आया है, जोकि हरियाणा के अंबाला शहर से आया था और अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है।
इसी बीच लोगों के बेहद ही खास खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को DOLO 650 लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन आपको बता दें कि DOLO बुखार को कम करता है, लेकिन कोरोना वायरस को खत्म नहीं करता। इससे अंदरूनी तौर पर संक्रमण बढ़ सकता है। डोलो केवल एक बुनियादी राहत देने वाली दवा है, इसका पूरा इलाज नहीं है। इसके लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और डॉक्टर द्वारा बताई गई उचित दवाओं का सेवन करना जरूरी है। सिर्फ बुखार ही नहीं, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, स्वाद और गंध का न आना, कमजोरी जैसे लक्षण भी कोरोना में गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में DOLO खाना और बाकी लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें । अगर आप कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, तो किसी योग्य डॉक्टर से संपर्क करें। सलाह के अनुसार ही कोई दवा खाएं, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो। कोरोना के लक्षण दिखने पर शरीर को पर्याप्त आराम दें और खूब पानी का सेवन करें। कोरोना वायरस से बचने के लिए जितना हो सके नारियल पानी पीना चाहिए। इसके अलावा काढ़ा, सूप और हल्का खाना शरीर को ठीक होने में मदद करता है। कोरोना वायरस के दौरान डॉक्टर की सलाह के अनुसार विटामिन सी, डी, जिंक आदि का सेवन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here